प्रताड़ना: सास -ससुर से मारपीट करने वाली बहू के खिलाफ मामला दर्ज
बीड के गेवराई तहसील के खांडवी गांव की घटना
डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के गेवराई तहसील के खांडवी गांव में अपने सास -ससुर से मारपीट कर घायल करने वाली बहू के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार संभाजी शहनाजी भोले (75)व कलाबाई संभाजी भोले ( 70) बुजुर्ग दंपति (निवासी खांडवी तहसील गेवराई जिला बीड)को दो पुत्र हैं।बड़े पुत्र का नाम समाधान व छोटे पुत्र का नाम दिलीप है। दंपति ने कड़ी मेहनत कर दोनों पुत्रों की अच्छी परवरिश की और शादी भी करा दी। छोटे पुत्र की पत्नी मीरा दिलीप भोले ने विवाह के एक साल तक ठीक व्यवहार किया लेकिन कुछ माह से वह अपनी सास कलाबाई व ससुर संभाजी को प्रताड़ित करने लगी थी। उन्हें गालीगलौच शुरू कर दिया।कुछ दिन पहले बहू मीरा अपने पुत्र से मारपीट कर रही थी तभी सास कलाबाई व ससुर संभाजी ने उसे रोका और बच्चे को मारने से मना किया। उनकी बातों को बुरा मानते हुए मीरा ने सास-ससुर से भी मारपीट करने लगी। मीरा ने सास-ससुर को बुरी तरह मारपीट कर पेट में चाकू घुसाकर जान से मारने की धमकी दी। सास कलाबाई संभाजी भोले व ससुर संभाजी भोले की शिकायत पर बहू मीरा दिलीप भोले के खिलाफ गेवराई पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।