बीड़: लोकसभा चुनाव में 68 प्रतिशत मतदान, केंद्रों में तैनात रहा पुलिस का कड़ा बंदोबस्त

  • कृषि मंत्री, विधायक सहित दिग्गज नेताओं ने किया मतदान
  • आयरलैण्ड से मतदान के लिए पहुंची सिद्धी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-13 15:59 GMT

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले में लोकसभा चुनाव के तहत शिरूर कासार, माजलगांव, गेवराई, आष्टी, पाटोदा, केज, परली, अंबाजोगाई, सिरसाला, किल्लेधारूर, वडवणी आदि तहसीलों में सुबह से शाम को 6 बजे तक लोगों ने मतदान किया। शाम के 6 बजे तक जिले में 68 प्रतिशत मतदान हुआ।

आयरलैण्ड से मतदान के लिए पहुंची सिद्धी

लोकसभा चुनाव के चलते प्रशासन ने मतदान करने के लिए जनजागृती की गई थी। युवती सिद्धी प्रभाकर सालेगांवकर (निवासी माजलगांव जिला बीड) 2021 से आयर्लंड में ड्युब्लीन शहर में युरोपियन बैंक में कार्यरत है। किंतु 9 हजार 415 किलोमीटर की यात्रा कर माजलगांव पहुंची। सोमवार को सिद्धी ने माजलगांव शहर के महात्मा ज्योतीबा फुले पाठशाला में जाकर मतदान किया।

मतदान केद्रं पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त

जिले में लोक सभा चुनाव के 2 हजार 355 मतदान केंद्रों पर अनुचित घटना ना घटे, इसलिए शाम के 6 बजे तक पुलिस का कडा बंदोबस्त तैनात था। पुलिस अधिक्षक नंदकुमार ठाकुर ने जिले के मतदान केद्रों का जायजा लिया। मतदान शांतीपूर्वक संपंन्न हुआ।

इन्होxने किया मतदान

कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, भाजपा की पंकजा मुंडे, पूर्व सांसद प्रितम मुंडे, राकांपा शरद पवार गुट के बजरंग सोनवणे, विधायक संदीप क्षिरसागर, आष्टी के विधायक बालासाहब आजबे, माजलगांव के विधायक प्रकाश सोंलके, गेवराई के विधायक लक्ष्मण पवार, अंबाजोगाई के विधायक नमिता मुंदडा सहित दिग्गज नेताओं ने मतदान किया।

Tags:    

Similar News