एसीबी की कार्रवाई: एक शख्स को पटवारी के कहने पर रिश्वत लेते पकड़ा, 10 हजार रुपए की घूस मांगी थी

  • सात बारह पर पिता और चचेरे भाई का वारिस पंजीकरण कराना था
  • शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपए मांगे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-20 11:42 GMT

डिजिटल डेस्क, सात बारह पर पिता और चचेरे भाई का वारिस पंजीकरण करने के लिए शिकायतकर्ता से पटवारी के कहने पर एक शख्स को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। कार्रवाई बुधवार को गंगापुर तहसील के काटे पिंपलगांव में की गई। इस बारे में पटवारी प्रवीण अशोक दिलवाले व आरोपी बद्रीनाथ लक्ष्मण चव्हाण के खिलाफ गंगापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर पटवारी को भी गिरफ्तार किया गया। एसपी संदीप आटोले ने आगे बताया कि पटवारी के वैजापुर परिसर के घर की तलाशी के लिए टीम रवाना की गई है।

ऐसे कसा शिकंजा

बताया गया कि शिकायतकर्ता के पिता और चचेरे भाई का सात बारह पर वारिस पंजीकरण लेकर सात बारह देने के लिए पटवारी प्रवीण ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय जाकर शिकायत लिखवाई। जब एसीबी टीम ने पड़ताल की, तो सामने आया कि पटवारी दिलवाले ने शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी है। इस पर बुधवार को एसीबी टीम ने काटे पिंपलगांव परिसर में जाल बिछाया। पटवारी दिलवाले के कहने पर निजी व्यक्ति ब्रदीनाथ को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए, जाल बिछाए बैठी एसीबी टीम ने धरदबोचा।

उसके बाद पटवारी दिलवाले को पकड़कर दोनों के खिलाफ गंगापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप आटोले, उप अधीक्षक राजीव तलेकर के मार्गदर्शन में पीआई अमोल धस, अमलदार युवराज हिवाले, केवलसिंह घुसिंगे, सीएन बागुल ने की।


Tags:    

Similar News