छत्रपति संभाजीनगर: युनिवर्सिटी के प्रभारी संचालक डॉ वाघ का इस्तीफा, पिछले साल संभाला था पदभार
- आजीवन शिक्षा एवं विस्तार विभाग के प्राध्यापक व प्रभारी संचालक
- डॉ वाघ ने इस्तीफा दिया
डिजिटल डेस्क, छत्रपति संभाजीनगर। डॉ बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के आजीवन शिक्षा एवं विस्तार विभाग के प्राध्यापक व प्रभारी संचालक डॉ आनंद माधवराव वाघ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कुलसचिव को अपना इस्तीफा सौंपा। विभाग के तत्कालीन प्रभारी संचालक डॉ संजय मून के प्राचार्य पद पर नियुक्ति के बाद रिक्त इस जगह पर डॉ आनंद माधवराव वाघ ने 25 अक्टूबर 2023 को प्रभारी संचालक का पदभार संभाला था।
डॉ वाघ ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा है कि गत 5 जुलाई को प्र-कुलपति ने अपने कार्यालय में शाम सवा चार बजे बुलाया। वहां पहले से ही राज्यपाल नियुक्त व्यवस्थापन समिति के सदस्य डॉ गजानन सानप मौजूद थे। उनके आते ही डॉ सानप ने उन पर अनेक आरोप मढ़ने शुरू कर दिए। कहा कि महाविद्यालयों को विस्तार यूनिट देते समय आप प्रतिशत लेते हो, महाविद्यालयों में जाकर व्याख्यान देते हो। मेरी पहुंच मंत्रालय तक है, आप की नौकरी खा जाऊंगा।
8 जुलाई को प्रबंधन परिषद की बैठक में आप के खिलाफ जांच के लिए समिति गठित करेंगे और समिति का अध्यक्ष मैं रहूंगा। डॉ वाघ ने कहा है कि अब तक की सेवा में उनपर किसी प्रकार का दाग नहीं है, लेकिन अब मेरे खिलाफ कोई भी साजिश की जा सकती है। मेरे खिलाफ शिकायत पत्र दिलवाया जा सकता है। डॉ वाघ ने यह भी कहा है कि डॉ सानप ने उन्हें बोलने का अवसर तक नहीं दिया। ऐसे में उन्होंने पद छोड़ना ही उचित समझा। इस मामले में प्र-कुलपति डॉ वाल्मिक सरवदे व डॉ सानप से संपर्क कर जानकारी लेनी चाही, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। कुलपति डॉ प्रशांत अमृतकर ने स्वीकार किया है कि उन्हें डॉ वाघ का इस्तीफा मिला है।