जालना: प्रतिबंधित गुटखा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 10 हजार का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, जालना. स्थानीय अपराध शाखा ने शनिवार को प्रतिबंधित गुटखा को लेकर बड़ी कार्रवाई की। राजनिवास पान मसाला एवं सुगंधित जाफरानी जर्दा जिसकी कीमत 58 लाख, 10 हजार, 760 रुपए बताई जा रही है, उसका अलावा एक कंटेनर जिसकी कीमत 42 लाख रुपए है, यानी कुल मिलाकर 1 करोड़, 10 हजार, 760 रुपए का माल जब्त किया है।
स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक रामेश्वर खनाल को पता चला था कि प्रतिबंधित गुटखे से भरा कंटेनर (एचआर 38 एबी 1326) देऊलगांव राजा से जालना की दिशा से आ रहा है। इस पर खनाल ने स्थानीय अपराध शाखा के अमलदार के साथ गोंदेगांव परिसर में जगदंबा ढाबे के सामने जाल बिछाया।
कंटेनर के आते ही उसे रोककर ड्राइवर गफ्फार खान उम्र 50 साल जो डुंगरपुर, जिला पलवल, हरियाणा का रहने वाला है, उससे पूछताछ की। तब उसने बताया कि वो इंदौर (मध्य प्रदेश) से गुटखा लेकर आया है। कंटेनर में अलग-अलग प्रकार का गुटखा है, जो कर्नाटक लेकर जाना था। कंटेनर को खंगालने से उसमें राजनिवास पान मसाला एवं सुगंधित जाफरानी जर्दा गुटखा मिला।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल एवं अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपानी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक खनाल, पुलिस अमलदार कृष्णा तंगे, सचिन चौधरी, रमेश राठोड़, फूलचंद हजारे, भाऊराव गायके, सचिन राऊत, चालक धम्मपाल सुडकर ने की।
महाराष्ट्र ने सन 2012 में गुटखा व सुगंधित तंबाकू जैसे अन्य पदार्थों पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन दूसरे राज्यों से वाहनों और अन्य परिवहन साधनों से गुटखा लाकर स्थानीय बाजारों में चोरी छिपे बेचे जाते हैं। साल 2012-13 से 2020-21 तक 282.87 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए गए हैं, हालांकि ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे।