दर्दनाक हादसा: कुएं में गिरी पंढरपुर से लौट रहे श्रद्धालुओं की जीप - 7 की मौत, 3 की हालत गंभीर

  • अभी भी कुछ लोगों के डूबे होने की आशंका
  • कुएं में खोज कार्य जारी
  • 12 से अधिक लोगों के सवार होने की है प्राथमिक जानकारी
  • जीप के दरवाजे बंद होने से हुई परेशानी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-18 15:28 GMT

डिजिटल डेस्क, जालना। पंढरपुर से दर्शन कर लौट रहे वारकरियों से भरी जीप (एमएच213850) अचानक दुपहिया से टकराने के बाद कुएं में जा गिरी। इस भयंकर हादसे में डूबने से मरने वाले 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। 3 लोगों को डूबने से बचा तो लिया गया है, लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जीप को कुएं से बाहर निकालकर गोताखोर जांच कर रहे हैं कि अन्य कोई शव तो नहीं है। चालक का नियंत्रण छूटने से सड़क के किनारे खेत स्थित कुएं में वाहन जा गिरा। दुर्घटना जालना-राजुर रोड पर तुपेवाड़ी जोड रास्ते के निकट खड़केश्वर बाबा मंदिर से वसंत नगर के बीच हुई। बताया जा रहा है कि, जीप में 12 से अधिक लोग सवार थे, परन्तु आधिकारिक रूप से अभी भी यात्रियों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। घायल लोग भी इस विषय में कोई जानकारी नहीं दे सके हैं।

इस हुआ हादसा

गुरुवार सुबह पंढरपुर से जालना पहुंचे चनेगांव के श्रद्धालुओं ने अपने घर जल्दी पहुंचने के लिए जालना बस स्थानक परिसर से एक जीप किराए ले ली। चनेगांव के करीब 15 से 20 लोग गांव लौटने के लिए इस जीप में सवार हुए। वारकरियों से खचाखच भरी जीप जब जालना-राजुर रोड पर तुपेवाड़ी जोड रास्ते के निकट खड़केश्वर बाबा मंदिर से वसंत नगर के बीच गुजर रही थी तो एक दुपहिया से उसकी टक्कर हो गई। इसके बाद अनियंत्रित हुई जीप सीधे कुएं में जा गिरी। जब तक यात्री कुछ समझ पाते, उससे पहले ही जीप पानी में जा डूबी थी।

जीप के दरवाजे बंद होने से हुई परेशानी

अंदर फंसे लोगों को जीप के दरवाजे बंद होने के कारण बाहर निकलने में परेशानी हुई और कई लोग पानी में दम घुटने से मौत के शिकार हाे गए। परिसर में जैसे ही घटना की खबर फैली, लोग तुरंत बचाव के लिए दौड़े। उन्होंने पानी में डूबी जीप से लोगों को बाहर निकालने का प्रयास भी किया, परंतु इसमें समय लगा। 3 लोगों को जीवित अस्पताल पहुंचाया गया। जालना के अस्पताल में उनका उपचार जारी है, लेकिन हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इसके साथ ही अधिकारी एवं पुलिस बल व गोताखोरों का बचाव दल वहां पहुंचा और जीप को बाहर निकालकर अन्य डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू की गई।  अंधेरा होने के चलते इसमें बाधा पेश आ रही है। जीप में कितने लोग सवार थे, इसकी मात्र अटकलें लगाई जा रही हैं, सही स्थिति किसी यात्री के होश में आने के बाद ही पता चलेगी।

ये हैं मृतक

मृतकों में नंदा बाले तायड़े (35), प्रल्हाद उत्तम महाजन (65), प्रल्हाद आनंद बिटले (65), नारायण किसन निहाल (45, चारों चनेगांव, तहसील बदनापुर निवासी) शामिल हैं। अन्य मृतकों में दो तपोवन निवासी व एक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Tags:    

Similar News