रेटिंग बढ़ाने का झांसा देकर फिर 13 लाख की ठगी

टेलीग्राम पर स्काई स्कैनर पार्टटाइम नौकरी का विज्ञापन देखा था

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-09 11:18 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शहर के वृंदावन काॅलोनी निवासी यशपाल नीलकंठ मनोहर को पार्टटाइम नौकरी का झांसा देकर रेटिंग बढ़ाने के चक्कर में 13 लाख रुपए से ठग लिया।   साइबर सेल में शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। शहर में इसी तरह लोगों को फंसाकर लाखों रुपए से ठगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गाडगेनगर थाना क्षेत्र के वृंदावन काॅलोनी निवासी यशपाल नीलकंठ मनोहर निजी नौकरी करता है। 10 अक्टूबर को टेलीग्राम पर स्काई स्कैनर पार्टटाइम नौकरी का विज्ञापन देखा। यशपाल ने जानकारी लेने के बाद अलग-अलग कंपनियों पर रेटिंग बढ़ाने का काम शुरु कर दिया। शुरुआत में यशपाल को कमीशन के तौर पर खाते में रुपए मिले। रुपए के लालच में यशपाल लगातार रेटिंग बढ़ाने का काम करने लगा। अज्ञात ठगबाज ने चालाकी से यशपाल मनोहर के विविध खाते से 13 लाख 7 हजार रुपए ऐंठ लिए। इस बात का पता यशपाल को चलते ही मंगलवार को यशपाल ने साइबर सेल में जाकर शिकायत दी। इससे पहले दो सप्ताह पहले भी इसी तरह सरस्वती नगर के एक व्यक्ति को 35 लाख रुपए से ऑनलाइन ठगने का मामला सामने आया था।


Tags:    

Similar News