सख्ती: साढ़े सात करोड़ रुपए के ई-चालान की नहीं हुई वसूली
दो दिन में जमा करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में यातायात के नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकोंको ग्रामीण पुलिस की यातायात शाखा द्वारा ई-चालान दिए जाते हैं। 1 जनवरी से 31 अक्टूबर तक ग्रामीण पुलिस ने 1 लाख 77 हजार 545 वाहन चालकों को ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान दिए हैं। इसमें से 1 करोड़ 38 लाख 81 हजार 750 लोगों ने चालान भरे। किंतु ई-चालान की रकम 7 करोड़ 47 लाख 91 हजार 650 रुपए अभी तक वाहन धारकों ने जमा नहीं की है।लंबित अन पेड ई-चालान की रकम निकट के पुलिस थाने में अथवा जिला यातायात शाखा में 9 दिसंबर तक जमा करने का आहवान पुलिस की ओर से किया गया है। अन्यथा बकाया ई-चालान चालक-वाहकों पर न्यायालय में मुकदमा दायर किया जाएगा। इस तरह की जानकारी ग्रामीण पुलिस के यातायात शाखा के निरीक्षक गोपाल उंबरकर ने दी है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले 10 महीने में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन व बगैर हेलमेट वाहन चलानेवाले 1 हजार 596 चालकों पर जुर्माना ठोका है। इसमें से 1 हजार 535 वाहन चालकों ने अभी तक ई-चालान की रकम नहीं भरी। जो 7 लाख 67 हजार रुपए है। पुलिस ने विदाउट सीट बेल्ट वाहन चलाने के 49 हजार 976 केस किए। इसमें से 14 हजार 448 वाहन चालकों ने अभी तक 2 करोड़ 88 लाख 8 हजार रुपए चालान नहीं भरा। इस तरह ट्रॉफिक के विविध नियमों का उल्लंघन करनेवाले 1 लाख 77 हजार 545 वाहनों पर कार्रवाई की गई। जिसमें से 54 हजार 500 वाहन चालकों ने 1 करोड 38 लाख 81 हजार 750 रुपए चालान की रकम जमा की। जबकि 1 लाख 23 हजार 45 मामलोंं में 7 करोड 47 लाख 91 हजार 650 रुपए जुर्माने की रकम अभी तक बकाया है।