कार्रवाई: कुएं की खुदाई के लिए खेत में बिना अनुमति ब्लास्टिंग, दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में
- 7 जगहों पर ड्रील कर बिछा रखा था जिलेटिन
- पुलिस ने आरोपियों से जब्त किया माल
- गोपनीय जानकारी पर पुलिस ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, अमरावती। नांदगांव खंडेश्वर के येनस परिसर स्थित खेत में कुएं की खुदाई के लिए राजस्थान के आरोपी दाखिल होकर बिना अनुमति के 7 जगह पर ड्रील करते हुए जिलेटिन टयूब बिछाकर ब्लास्टिंग करने की फिराक में थे। लेकिन इसकी गोपनीय जानकारी अपराध शाखा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच छापामार कार्रवाई की। जहां राजस्थान के भिलवाड़ा में रहनेवाले आरोपी रोशन नानुराम गुज्जर और भवर किसन जाट को हिरासत में लिया। वहीं जगदीश गुज्जर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया है।
ग्रामीण क्षेत्र के खेत परिसर में कुएं की खुदाई के लिए सरकार द्वारा विविध उपाय योजनाएं चलाई जाती है। जहां मजदूरों को रोजगार मिलने के लिए किसी भी ब्लास्टिंग और जेसीबी मशीन पर पाबंदी है। जिसके लिए सरकार की आेर से किसानों को रुपए भी दिए जाते है। लेकिन कई बार किसान जल्द से जल्द रुपए मिलने के लिए गलत रास्ता अपनाते हुए देखे गए हैं। इसी तरह नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र के येनस परिसर में कुछ बाहर के लोग दाखिल होकर ब्लास्टिंग कर रहे हैं। ऐसी गोपनीय जानकारी अपराध शाखा पुलिस को मिली।
नांदगांव खंडेश्वर पुलिस की सहायता से येनस में जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की। तब पुलिस ने राजस्थान के भिलवाडा निवासी रोशन गुज्जर, भवर जाट को हिरासत में लिया। वहीं जगदीश गुज्जर मौके से भाग निकला। आरोपियों ने किसी भी तरह की सुरक्षा उपाय योजना न करते हुए ड्रील मशीन से कुएं की खुदाई करने के लिए 7 जगह पर ड्रील कर उसमें 7 जिलेटिन के टयूब डालकर उसे डिटोनिटीन फ्युज वायर लगाया था। ताकि ब्लास्टिंग कर सके। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर, स्लोअर बॉक्स, ब्लास्टिंग जिलेटिन ऐसा कुल 5 लाख का माल जब्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ नांदगांव खंडेश्वर थाने में धारा 9 (ब), भारतीय विस्फोटक अधिनियम 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, सागर हटवार, अमोल देशमुख, गजेंद्र ठाकरे, संजय गिठे ने की है।