आफत की बारिश: अचलपुर कृषि उपज मंडी में हजारों बोरा अनाज भीगा

बेमौसम बारिश से व्यापारियों का भारी नुकसान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-28 09:04 GMT

डिजिटल डेस्क, अचलपुर (अमरावती) । अचलपुर कृषि उपज मंडी समिति में बेमौसम बारिश के चलते अनाज के हजारों बोरे बारिश में भीगने से व्यापारियों को भारी आर्थिक झटका लगने की आशंका है। रातभर हुई बारिश के साथ ही सोमवार को दिनभर बारिश की फुहारें शुरू रहीं। जिससे बाजार समिति परिसर में हजारों की संख्या में रखे बोरे भीग गए।

उल्लेखनीय है कि अनाज के बोरे किसानों के नहीं रहने से उनका नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि किसानों द्वारा बिक्री के लिए लाए गए अनाज की नीलामी पहले हो गई थी। खरीददारों के िलए आड़तिया द्वारा अनाज खरीदी करने के बाद अनाज यहां से सुरक्षित जगह पर ले जाकर रखने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी खरीददारों की रहती है। किंतु खरीददारों ने अनाज नहीं उठाया जिससे बड़ी मात्रा में व्यापारियों को इसका नुकसान सहना पड़ा। दिवाली के बाद मध्यप्रदेश के किसान मक्का व सोयाबीन बड़ी मात्रा में बेचने के लिए लाए थे। जिससे समिति में अचानक हजारों बोरे की आवक रही। व्यापारियों ने भी बड़ी मात्रा में अनाज की खरीदी की।

बदरीले मौसम को देखकर और मौसम विभाग द्वारा चेतावनी देने के बाद व्यापारियों को बोरे सुरक्षित स्थल पर ले जाना जरूरी थे। मंडी समिति ने बदरीला मौसम दिखने के बाद बोरे ढांकने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की थी।

Tags:    

Similar News