संकट: अमरावती जिले की 14 तहसील के 79 मंडलों में सूखे के हालात

8 प्रकार की सहूलियतें लागू करने के आदेश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-16 10:36 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। इस वर्ष के मानसून में औसत से काफी कम बारिश जिले की लगभग सभी तहसील में हुई है। जिले की 14 तहसील में बारिश में 26 प्रतिशत की कमी आने के कारण राज्य सरकार के उप सचिव संजय धारुरकर द्वारा जारी किए गए आदेश में जिले की 14 तहसील के 79 मंडल में सूखा स्थिति घोषित कर 8 प्रकार की सहूलियतें लागू करने के आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि जिस राजस्व मंडल में जून से सितंबर 2023 इस समयावधि में औसतन पर्जन्यमान के 75 प्रतिशत से कम यानी कुल पर्जन्यमान 750 मिमी से बारिश कम हुई है।

ऐसे राजस्व मंडल में सूखे की स्थिति घोषित कर वहां के किसानों को विविध सहूलियतें लागू की हंै। अमरावती जिले की अमरावती तहसील अंतर्गत 9 मंडल, भातकुली तहसील के 5 मंडल, नांदगांव खंडेश्वर तहसील के 7 मंडल, धामणगांव रेलवे तहसील के 6 मंडल, चांदुर रेलवे तहसील के 5 मंडल, मोर्शी तहसील के 7 मंडल, वरुड़ तहसील के 4 मंडल, चांदुर बाजार तहसील के 5 मंडल, तिवसा तहसील के चार मंडल, अंजनगांव सुर्जी तहसील के 6 मंडल, दर्यापुर तहसील के 7 मंडल, धारणी तहसील के 4 मंडल, अचलपुर तहसील के 6 मंडल और चिखलदरा तहसील के 1 मंडल में सूखा घोषित किया है।

Tags:    

Similar News