जांच: अंतरराज्यीय गिरोह के दो चोर यूपी से दबोचे
गिरोह के तीन आरोपी अब भी फरार
डिजिटल डेस्क, अमरावती शहर के गाडगे नगर व नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में 23 से 25 अक्टूबर को तीन दिन में तीन घरों में दिनदहाड़े सेंधमारी कर लाखों रुपए का माल चोरी किया था। मामले में अपराध शाखा पुलिस को जांच में टोल प्लाजा से मिले गाड़ी नंबर से आरोपियों का सुराग लगा। जांच में पता चला कि आरोपी वांटेड हैं। पुलिस ने पता निकालकर उत्तरप्रदेश के अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपी तोसिफ खान सलीम खान (33, सिंकदराबाद) व रोहित मंगूसिंह त्यागी (33,नोएडा) को बुलंद शहर (यूपी) से गिरफ्तार किया है। दोनों को अमरावती लाया गया। आरोपियों के पास से कार, माेबाइल व नकद बरामद किया। गिरोह के तीन आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको 6 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए। आरोपियों पर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा जैसे कई राज्यों में चोरी के मामले दर्ज हैं। विशेष तौर से अमरावती के आने के पहले आरोपियों ने नागपुर में आकर मोबाइल व सिम कार्ड खरीदा था। वहीं, दो दिन रुक कर कुछ घरों में चोरी की जिसके बाद अमरावती में एक लॉज में अपना डेरा डाला। 23 से 25 अक्टूबर तीन दिन में तीन घरों से लगभग ढाई लाख के जेवरात व एक लाख रुपए नकद चोरी कर फरार हो गए थे। मामले मे पुलिस संबंधित लॉज की भी जांच कर रही है।