इलेक्शन: 13 सरपंच व 12 उपसरपंच के लिए 29 नवंबर को फिर चुनाव
The posts of 13 Sarpanch and 12 Deputy Sarpanch were vacant in 14 tehsils. Election on these vacant posts on 29th November
डिजिटल डेस्क, अमरावती । लगभग डेढ़ वर्ष पहले जिले की ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव के चलते पार्टी अंतर्गत किए गए करारों के कारण ढाई वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद अधिकांश ग्राम पंचायतों के सरपंच व उपसरपंच ने अपने-अपने पद से इस्तीफे दिए थे। जिसके चलते 14 तहसील अंतर्गत 13 सरपंच व 12 उपसरपंच के पद रिक्त हुए थे। इन रिक्त पदों पर बुधवार 29 नवंबर को फिर से चुनाव लेने का निर्णय लिया गया है।
जिला चुनाव अधिकारी जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत 29 नवंबर को अमरावती तहसील के डवरगांव में सरपंच, भातकुली तहसील के धामोरी ग्राम पंचायत में उपसरपंच, हाथखेडा और सायत में सरपंच, चांदुर रेलवे तहसील के टिटवा व पलसखेड ग्राम पंचायत में उपसरपंच, तिवसा तहसील के शेंदुरजना बाजार, दापाेरी खुर्द, शेंदोला खुर्द, िभवापुर व वाठोला खुर्द में सरपंच तथा धामंत्री व सातरगांव में उपसरपंच, धामणगांव रेलवे तहसील के गवा फरकाडे व बोरगांव निस्ताने में उपसरपंच तथा शेंदुरजना खुर्द व निंबोली ग्राम पंचायत में सरपंच, दर्यापुर तहसील के नांदेड बु. ग्राम पंचायत में सरपंच व उपसरपंच तथा कान्होली ग्राम पंचायत में उपसरपंच, वरुड़ तहसील के इत्तमगांव में सरपंच व मंगरुली ग्राम पंचायत में उपसरपंच, अचलपुर के बोपापुर ग्राम पंचायत में उपसरपंच, चांदुर बाजार तहसील के करजगांव में उपसरपंच, नांदगांव खंडेश्वर कनी मिर्जापुर ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए चुनाव कराया जाएगा। सरपंच पद के सभी रिक्त 13 सीटों पर दोबारा चुनाव होने के कारण यहां का सरपंच पद निर्वाचित सदस्यों की सहमति से भरा जाएगा।