निगरानी: अब सरकार ने तेंदुए पर ‘वॉच’ रखने की जिम्मेदारी सौंपी विधायक कुटे को
- महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ी है तेंदुए की संख्या
- अमरावती के वीएमवी परिसर में दो माह तक तेंदुए ने छकाया
- अब 15 विधायक अपनी-अपनी टीम के साथ रखेंगे निगरानी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारियों पर कड़ी निगरानी रखनेवाले विधायक पर अब राज्य सरकार ने तेंदुओं पर ‘वॉच’ रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। उसके लिए 15 विधायक मानवी बस्ती में घुसपैठ करनेवाले तेंदुए पर नजर रखेंगे। अमरावती की जिम्मेदारी विधायक संजय कुटे पर सौंपी गई है। बाघों की देखरेख और उनका संवर्धन करने के लिए राज्य में 7 व्याघ्र प्रकल्प व 42 अभ्यारण्य है। किंतु तेंदुए की संख्या महाराष्ट्र में बड़ी तेजी से बढ़ी है। इन तेंदुओं को जंगल कम पड़ने से वह शिकार की तलाश में मानवी बस्ती में आने का प्रयास करते हैं। कुछ दिनों पहले विदर्भ महाविद्यालय परिसर में एक तेंदुए ने करीब दो माह तक ठिया लगाकर रखा। तेंदुए की दहशत से लोग घर से बाहर निकलने के लिए डरने लगे, विद्यार्थी भी स्कूल जाने के लिए कतराने लगे हैं।