जांच: अमरावती संभाग में कुनबी जाति के 1 करोड़ 72 लाख 46 हजार 895 दस्तावेजों की जांच

  • सेवानिवृत्त न्यायाधीश संदीप शिंदे ने की संभाग के कुणबी जाति की समीक्षा
  • जांच में 4.77 लाख दस्तावेजों के मिले प्रमाण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-23 05:53 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मराठा- कुणबी और कुणबी मराठा आरक्षण का मामला राज्य में गर्माया हुआ है। अमरावती संभाग में कुणबी जाति के 1 करोड़ 72 लाख 46 हजार 895 दस्तावेजों की जांच की गई। इसमें 20 लाख 6 हजार 413 के प्रमाण मिले। अमरावती जिले में 28 लाख 36 हजार 322 दस्तावेजों की जांच करने पर 4 लाख 77 हजार 854 दस्तावेजों के प्रमाण मिले। इसकी विस्तृत रिपोर्ट बुधवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय समीक्षा बैठक में रखी गई। इसकी अध्यक्षता सरकार द्वारा गठित मराठा-कुणबी, कुणबी-मराठा जाति के पात्र लोगों को निश्चित करने वाली समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति संदीप शिंदे ने की।

बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय, विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी, विधि व न्याय विभाग के सहसचिव एड. शेखर मुनघाटे, समिति कक्ष के उपसचिव विजय पवार, एड. अभिजीत पाटील, कक्ष अधिकारी माधुरी देशमुख समेत पांचों जिले के जिलाधिकारी व जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

विशेष कक्ष में कल तक स्वीकारेंगे आवेदन : मराठा आरक्षण के आवेदन, सूबत और दस्तावेज प्रस्तुत करने को लेकर विशेष कक्ष बनाए गए हैं। इन कक्षों में 24 नवंबर तक आवेदन, दस्तावेज आदि स्वीकार किए जाएंगे। इसके उपरांत उनकी जांच की जाएगी। अमरावती संभाग के पांचों जिला प्रशासन के चलते कामकाज की विस्तृत समीक्षा न्यायमूर्ति शिंदे ने बैठक में ली।

पांच वर्षों में मराठा, कुणबी जाति के जाति प्रमाणपत्र वितरण तथा संभागीय जाति प्रमाण पत्र जांच-पड़ताल समिति की ओर से अवैध ठहराए गए मामलों के कारणों की समीक्षा की। सर्व प्रथम संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय ने प्रास्ताविक में कामकाज की जानकारी देकर संभाग में कुणबी जाति के 20 लाख 6 हजार 413 प्रमाण मिलने की जानकारी दी।

Tags:    

Similar News