आफत: नरखेड़ रेलमार्ग के अकोली क्रॉसिंग पर मालगाड़ी बंद होने से वाहनों की लगी कतार
अकोली-साईंनगर मार्ग का आवागमन हुआ प्रभावित
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती-नरखेड़ रेलमार्ग पर अकोली रेलवे क्रॉसिंग के पास शाम 6 बजे बडनेरा से वलगांव की ओर जानेवाली मालगाड़ी तकनीकी खराबी के चलते रेलवे क्रॉसिंग पर ही बंद पड़ गई। जिससे अकोली-साईंनगर मार्ग का यातायात प्रभावित हुआ। आखिरकार वलगांव से डीजल इंजन बुलाया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक ट्रेन क्रॉसिंग पर ही खड़ी दिखी। इससे पैदल निकलने वाले लोग अपनी जान दांव पर लगाकर मालगाड़ी के नीचे होकर निकलते दिखाई दिए। अमरावती-नरखेड़ रेलमार्ग से रोजाना यात्री ट्रेनों के साथ ही मालगाड़ियों का आवागमन रहने रेलवे गेट दिन में कई बार बंद किया जाता है। गुरुवार शाम 6 बजे के करीब बडनेरा से नरखेड़ की ओर जानेवाली मालगाड़ी तकनीकी खराबी के चलते रेलवे फाटक पर ही बंद पड़ गई। इस कारण इस मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारंे लग गईं। आखिरकार लोगों को वाहन वापस कर अन्य मार्ग से जैसे बडनेरा की ओर जानेवाले वाहन चालक खंडेलवाल काॅलोनी होते हुए या शहर में आनेवाले वाहन चालक अकोली रिंग रोड से भातकुली,अमरावती शहर में आनेवाले मार्ग से शहर आने के लिए मजबूर होना पड़ा। करीब 3 घंटे तक यहां रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने के बाद अाखिरकार वलगांव से डीजल इंजन मंगवाकर ट्रेन को नया अमरावती रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया।
लोगों को 5 कि.मी. से अधिक दूरी का लगाना पड़ा चक्कर
अकोली रेलवे क्रॉसिंग का रेलवे गेट बंद रहा तो अकोली और म्हाडा कॉलोनी तथा चांदुरी गांव के लोगों को शहर में आने के लिए या तो अकोली रिंग रोड से भातकुली मार्ग से खोलापुरी गेट होकर शहर में आना पड़ता है। यह दूरी 6 किलोमीटर से ज्यादा है और आधा घंटे का अतिरिक्त समय आने में लगता है। इसके अलावा दूसरा मार्ग बेनाम चौक से बडनेरा मार्ग पर रेलवे पुलिया क्राॅस कर सिटी बस डिपो से खंडेलवाल कॉलोनी होकर अकोली आना पड़ता है। इस मार्ग से जाने पर करीब 5 किलोमीटर की दूरी और आधा घंटे का अतिरिक्त समय लगता है। गुरुवार को खबर लिखे जाने तक रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से ड्यूटी खत्म कर घर लौटने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।