राहत: मादा तेंदुआ को मेलघाट के जंगल में छोड़ा
वन मंत्री ने तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज करने के दिए थे आदेश
Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-20 05:11 GMT
डिजिटल डेस्क, अमरावती । करीब 2 माह से अमरावती के शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्थान में डेरा जमाए मादा तेंदुआ को विगत दिवस मेलघाट के धारगड़ रेंज में छोड़ दिया। वन विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से जैसे ही छोड़ने के लिए पिंजरे का दरबाजा खोला तो तेंदुआ भाग गया। उल्लेखनीय है कि शनिवार 16 दिसंबर को वन विभाग के शूटर की मदद से तेंदुआ को बेहोश कर पकड़ लिया था। पिछले दिनों लगातार लोकेशन बदलने की वजह से वन विभाग उसे बेहोश करने से बच रहा था क्योंकि यदि बेहोश करने के बाद वह नहीं मिला तो वह फिर से होश में आकर भाग जाएगा। आखिर में मामला अमरावती विधायक सुलभा खोडके ने विधानसभा में रखा तो वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइज करने के आदेश दे दिए। इसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को बेहोश कर पकड़ लिया।