मांग: बिहार की तर्ज पर महाराष्ट्र में ओबीसी की जनगणना कराएं
दर्यापुर में राकांपा ओबीसी ने दिया एसडीओ को ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। हाल ही में बिहार में अलग-अलग जातिनिहाय जनगणना करायी गयी है। इसी तरह ओबीसी की जातिनिहाय गणना महाराष्ट्र में करने की मांग राकांपा ओबीसी सेल द्वारा की गई। देश में अनुसूचित जाति और जनजाति की जातिनिहाय जनगणना हुए डेढ़ सौ साल हो गए हैं। स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार ने जाति और अन्य के आधार पर सामूहिक रूप से केवल अनुसूचित जातियों और जनजातियों की गणना करने की नीति अपनाई। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सरकार को आश्वस्त किया है कि ओबीसी जनगणना कैसे और क्यों आवश्यक है। इस मामले में एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर इसे मुख्यमंत्री को भेजने का आग्रह किया गया। मौके पर अरुण पाटील गावंडे, विजयराव हावरे,अनिल जलमकर,केशवराव हरणे,डॉ. अभय गावंडे,नमित हूतके,शंतनु बोरेकर, गुड्डू पाटील, शिवराज वाकोडे,,बालू गावंडे, अहमद साजिद, निखिल भाईने, बालासाहेब गावंडे उपस्थित थे।