निर्देश: शेष निधि समय पर खर्च करने के लिए समन्वय कर सभी विभाग पेश करें प्रस्ताव
पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील ने जिला नियोजन समिति की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला वार्षिक योजना वर्ष 2023-24 में अभी तक 104.32 करोड़ रुपए के कामों को प्रशासकीय मान्यता दी है। शेष निधि निश्चित समय में खर्च करने की दृष्टि से सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से प्रस्ताव पेश करें। यह निर्देश उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटील ने दिए। वह जिला नियोजन समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता में करते समय नियोजन भवन में बोल रहे थे।
बैठक में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, सांसद रामदास तडस, दिव्यांग मंत्रालय के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू, प्रवीण पोटे पाटील, सुलभा खोडके, बलवंत वानखडे, प्रताप अडसड़, देवेंद्र भुयार, राजकुमार पटेल, जिलाधीश सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला परिषद के मुख्य कार्यपाल अधिकारी अविश्यांत पंडा, सहायक जिलाधीश रिचर्ड यांथन, पुलिस अधीक्षक विशाल सिंगुरी, निगमायुक्त देवीदास पवार, निवासी उपजिलाधीश डॉ. विवेक घोडके, जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत म्हस्के तथा विविध विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।
जिला नियोजन समिति की बैठक के निर्णय : जिले की क श्रेणी पर्यटन व तीर्थ क्षेत्र विकास के लिए 65 कामों के लिए 4.41 करोड़ का निधि उपलब्ध कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के सिंचाई क्षमता में वृद्धि करने मदद हेतु लघु व सिंचाई व कोल्हापुर पध्दति के बांध योजना के लिए 6.41 करोड़ का निधि की मदद की।
पुलिस विभाग के सक्षमीकरण के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय को वाहन खरीदी, इमारत निर्माण, फर्निचर व अन्य काम के लिए 5.79 करोड़ का निधि उपलब्ध करवाई। साथ ही हर तहसील में महिला बचत गटों को मेलघाट हाॅट की तर्ज वस्तु बिक्री के लिए अधिकार की जगह उपलब्ध कर देने के लिए नियोजन करने, जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक व माध्यमिक शाला की दुरुस्ती के लिए बजट की व्यवस्था के साथ ही सीएसआर फंड द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी। इस बारे में प्रत्यक्ष मुआयना कर अतिरिक्त निधि की मांग करने के निर्देश संबंधितों को दिए। ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारु करने महावितरण को विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए महावितरण के मंजूर निधि में 20 करोड़ रुपए की वृद्धि करने का नियोजन करने निर्देश दिए।
जिले में जल्द ही बनेगा दिव्यांग भवन : राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति की सरकार स्थापित होने के बाद सरकार ने दिव्यांग मंत्रालय बनाया। इसका अध्यक्ष अचलपुर के विधायक बच्चू कडू को बनाया है। विधायक कडू ने अमरावती जिले के दिव्यांगों के लिए यहां दिव्यांग भवन का निर्माण करने का मुद्दा बैठक में रखा। पालकमंत्री पाटील ने जिसे मंजूरी प्रदान कर जिले में जल्द ही दिव्यांग भवन का निर्माण करने की घोषणा कर जगह का मुआयना करने के निर्देश दिए।