कार्रवाई: अवैध साहूकार के घर छापा मारकर दस्तावेज जब्त
भागवत के यहां से इसार रसीद व अन्य दस्तावेज जब्त
डिजिटल डेस्क, अमरावती । नांदगांव पेठ के मोहन नगर निवासी रवींद्र भीमराव भागवत अवैध साहूकारी की दुकान चला रहे थे। सहायक निबंधक सहकारी संस्था के दल ने छापामार कार्रवाई की । घर से इसार रसीद के अलावा कई दस्तावेज बरामद कर जब्त कर लिए हैं। इस मामले में चार घंटे तक घर की तलाशी लेकर जांच चलती रही।
अचलपुर के सहायक निबंधक सहकारी संस्था के कार्यालय को अवैध साहूकारी संदर्भ में गोपनीय जानकारी मिलते ही एक दल बुधवार की दोपहर नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के मोहन नगर निवासी रवींद्र भागवत के घर पहुंचा। अधिकारी, कर्मचारियों ने पहचान पत्र दिखाकर छापामार कार्रवाई की। इस समय घर से सारे दस्तावेज इकट्ठा किए। जिसमें अवैध साहूकारी से जुड़े खरीदी पत्र, इसार रसीद, ब्लैंक चेक और डायरी में लिखा गया हिसाब समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पिछले कई सालों रवींद्र भागवत अवैध साहूकारी करने की जानकारी सामने आई है।
इस कार्रवाई में सहायक निबंधक सचिन पतंगे, अविनाश महल्ले, निलेश सपकाल, चेतन कुचे उपस्थित थे। बता दें कि दो सप्ताह पहले ही शहर के पांच से छह अवैध साहूकारों के घर पर छापामार कार्रवाई हुई थी। लेकिन बुधवार को फिर से कार्रवाई होने के चलते अन्य साहूकारों में सनसनी मच गई थी।