नाराजगी: किसानों के लिए सड़क पर उतरा स्वाभिमानी किसान संगठन

निकाला आक्रोश मोर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 08:06 GMT

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर लेकर स्वाभिमानी किसान संगठन ने जिला अध्यक्ष अमित अढाऊ के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक से सैकड़ों किसानों का विशाल विरोध मोर्चा निकाला। यह मोर्चा वन क्षेत्र अधिकारी कार्यालय तक आया। आक्रोश मार्च में शामिल किसानों ने जय जवान, जय किसान,किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।

हर साल की तरह इस साल भी मोर्शी तहसील के किसानों ने कर्ज लेकर खेतों में सोयाबीन, कपास, अरहर और अन्य फसलें बोई हैं। किसानों की फसलें लहलहा रही हैं,मौसम की मार के अलावा वन्यप्राणि रोही, जंगली सुअर, हिरण, बंदर और अन्य जंगली जानवर बड़ी मात्रा में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बार-बार अनुरोध के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। वन्यप्राणियों का बंदोबस्त भी विभाग द्वारा नहीं करने पर भी तीव्र नाराजी जताई गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी अमोल चौधरी को लिखित ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष अमित अढाउ,प्रवीण मोहोड,सिंबोराचे सरपंच प्रफुल्लभाऊ उमरकर, संजय कोल्हे, स्वप्निल कोठे,कपिल पडघन, विजय पाटील ढोणे, प्रमोद कुचे,महेंद्र मानकर, दिनेश तायवाडे, विजय लढ्ढा,विशाल निकम, मोहन गोमकाळे, प्रशांत थोटे, प्रशांत शिरभाते, दिनेश आमले सहित 500 से 600 किसान उपस्थित थे। िकसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए थानेदार श्रीराम लांबाडे ने इस दौरान व्यापक पुलिस बंदोबस्त लगाया था।

Tags:    

Similar News