मेडिकल स्टोर पर बिक रही नशीली दवाइयां

  • डॉक्टर की पर्ची के बगैर हो रही थी बिक्री
  • पुलिस ने छापा मारकर बरामद की गोलियां

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-20 08:43 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अल्प्राजोलम नामक दवाई की बिक्री डॉक्टर के बिना प्रिस्किप्शन के बेचने वाले मेडिकल स्टोर पर पुलिस ने छापा मारकर माल बरामद किया। बता दें कि शहर में गांजा और एमडी ड्रग्स के अलावा बटन नाम से चर्चित अल्प्राजोलम नामक दवाई की बिक्री होने की जानकारी मिलने पर अपराध शाखा पुलि ने जाल बिछाकर आसिर कॉलोनी स्थित आईशा मेडिकल स्टोर में छापा मारा। मेडिकल से 53 गोलियां बरामद की गई हंै। मामले में पुलिस ने मेडिकल संचालक आरोपी मिर्जा अहमद बेग मिर्जा जकारिया बेग (44) को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार नागपुरीगेट थाना क्षेत्र के कुछ मेडिकलों में पिछले कई दिनों से अवैध तरीके से बटन नामक नशीली दवा की बिक्री की जा रही थी। जिसे लेकर युवा पीढ़ी  इन गोलियों का सेवन कर नशे की लत में पाए गए थे। लेकिन दवाई की खरीदी-बिक्री को लेकर पुलिस संबंधित दुकान की जांच करने में जुटी थी। मंगलवार की रात नागपुरीगेट थाना क्षेत्र के आसिर कॉलोनी में मिर्जा अहमद बेग की आईशा नामक मेडिकल दुकान है। यूनिट अपराध शाखा पुलिस ने मंगलवार की रात अन्न व औषधि विभाग के कर्मियों के साथ जाल बिछाया। जहां डॉक्टर के बिना प्रिस्किप्शन के अल्प्राजोलम नामक दवाई 10 से 20 रुपए में बिक्री कर रहा था। पुलिस ने मिर्जा अहमद बेग को हिरासत में लेकर नागपुरीगेट थाने में मामला दर्ज कियाा है।

डिप्रेशन में इस्तेमाल होती है यह दवाई : जानकारी के अनुसार जिस संबंधित व्यक्ति को डिप्रेशन की समस्या होती है तब डॉक्टर यह दवाई देते हैं। ताकि तनाव कम हो, लेकिन डॉक्टर के प्रिस्किप्शन के बिना ही मेडिकल में यह दवाइयां युवाओं को थमाई जा रही थी। इस मामले में और भी कई दवाई के दुकान अन्न, औषधि विभाग व पुलिस के रडार पर है।

कुख्यात अपराधी है इस नशीली दवा का आदी :कुछ दिन पहले शहर पुलिस ने कुख्यात आरोपी छोटा रिचार्ज पर एमपीडीए की कार्रवाई कर जेल र वाना किया था। जिसके तीन दिन बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी और उपचार दौरान उसकी मौत हो गई थी। जहां इस मामले में यह भी जानकारी मिली है कि इसी बटन नामक नशीली दवा का सेवन छोटा रिचार्ज किया करता था। जिससे वह हमेशा नशे में रहता था। जबकि हाल ही में तारखेड़ा स्थित मनोज सोनी हत्याकांड के दोनों आरोपी नशेड़ी बताए गए।   वह दोनों आरोपी भी गांजे के साथ-साथ इस बटन नामक दवाई का सेवन करते थे।

Tags:    

Similar News