कार्रवाई: अमरावती वन विभाग परिसर से लोहा चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 7.40 लाख का माल जब्त
  • ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने की कार्रवाई
  • पूछताछ में आरोपी ने उगला सच

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-30 09:26 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती । कुरहा के वनविभाग परिसर से चार दिन पहले बड़ी मात्रा में लोहा चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया।  इस मामले में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने  अमरावती निवासी तीन शातिर चोर स्वप्निल श्रीराम पवार, अब्दुल अजीज अब्दुल वहाब और अब्दुल वाहेद अब्दुल मुजीब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 7 लाख 40 हजार रुपए का माल बरामद किया है।

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस सोमवार को चांदुर रेलवे उपविभागीय परिसर में गश्त लगा रहे थे। इस समय पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि 22 जनवरी को कुरहा थाना क्षेत्र के वन विभाग से लोहा चोरी किया गया था। उसमें स्वप्निल पवार का हाथ है। ग्रामीण पुलिस का दल अमरावती में दाखिल हुआ। स्वप्निल पवार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर आराेपी ने पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 30-बीडी 0309 के सहारे उसके साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। वहीं पुलिस ने यास्मिन नगर से अब्दुल अजीज और जमील कालोनी से अब्दुल वाहेद को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का लोहा बरामद किया। पिकअप वाहन समेत पुलिस ने 7 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार इसके पहले भी तीनों आरोपियों पर चोरी के मामले दर्ज हंै। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, मोहम्मद तस्लीम शेख मुलचंद भांबुलकर, सैयद अजमत, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, हर्षल घुसे ने की है। 

तबेले से 80 हजार रुपए के मवेशी चुरा लिए : गाडगेनगर थाना क्षेत्र के विद्युत नगर निवासी जानराव वाडेकर का घर को लगकर मवेशियों का तबेला है। रविवार की रात मवेशियों को चारा-पानी देने के बाद सोने के लिए चले गए थे। लेकिन सोमवार के तड़के घर के बाहर कार का आवाज आया। जानराव वाडेकर ने उठकर देखा तो तबेले के पास कार खड़ी थी और आसपास के श्वान उन पर भूख रहे थे। जिसमें अज्ञात तीन आरोपियों ने तबेले से 80 हजार रुपये के चार मवेशी चोरी कर फरार हो गए। जानराव वाडेकर ने गाडगेनगर थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।


 

Tags:    

Similar News