गिरफ्तारी: कार से हथियारों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • अपराध शाखा पुलिस ने की कार्रवाई
  • आरोपियों के पास से 7 चायना चाकू व खंजर जब्त
  • पुलिस को देखते ही भागने लगे आरोपी, पीछा कर पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-20 13:14 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती । चांदुर रेलवे से  अमरावती हथियार की तस्करी कर रहे आरोपियों को पुलिस ने कार सहित पकड़ा।  अपराध शाखा पुलिस को गोपनीय जानकारी मिलते ही पुलिस ने बडाली नाका में कार रोक कर तीन आरोपियों को पकड़ा। कार से 7 चायना चाकू व एक खंजर बरामद हुआ । जो अमरावती में बेचने के लिए ले जा रहे थे।   मामले में पुलिस ने आरोपी जावेद शेख अनिस शेख, मोहम्मद अरफाद शेख हुसेन व अब्दुल अयफाज अब्दुल अजीज को हिरासत में  लेकर उनके खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रात 11 बजे अमरावती की ओर आ रही कार क्रं एमएच 04 जी जेड 2057 को पुलिस ने संदेह होने पर रोका। पुलिस को देखते ही आरोपी कार  भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने पीछा कर हिरासत में लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने मे मामला दर्ज कर 2 लाख 70 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है। कुछ दिन पहले अपराध शाखा पुलिस ने अमरावती और मुबंई से हथियार तस्करी के 7 आरोपियों से 200 से अधिक हथियार बरामद किए थे। 

विधायक पोटे का पीए बता 10 लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगा :  एक ठग विधायक प्रवीण पोटे का खुदको पीए बताकर लागों को नौकरी लगाने और ट्रांस्फर करने का झांसा देकर रुपए ऐंठता रहा। लेकिन जब आरोपी की सच्चाई सामने आई तो  लोगों ने आरोपी सचिन रवींद्र मोंढे (39, निंभोरा) को पकड़कर उसकी पिटाई की और बडनेरा पुलिस के हवाले किया।  मामले में पुलिस ने आरोपी सचिन मोंढे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

बडनेरा थाना क्षेत्र के निंभोरा निवासी सचिन रवींद्र मोंढे पिछले दो महीने से लोगों को विधायक प्रवीण पोटे का खुदको पीए बता रहा था और लोगों से मुलाकात कर जलसंपदा विभाग में सरकारी नौकरी व कार्यरत कर्मचारियों का ट्रांस्फर कराने के सपने दिखाने लगा। जहां सरकारी नौकरी के लालच में आकर आसपास के लोगों ने सचिन मोंढे को किसी ने 30 हजार तो किसीने 50 हजार रुपए दिए। लेकिन आरोपी की हरकतों को देख जब नौकरी के बारे में पूछा तो सचिन जवाब देने में अनाकानी करने लगा। लोगों ने जानकारी ली तो विधायक पोटे का पीए न रहने की बात सामने आई। लोगों ने सचिन मोंढे से दिए हुए रुपए वापस मांगे। लेकिन सचिन लोगों से लगभग ढाई लाख रुपए लेकर खर्च कर दिए थे और रुपए वापस देने में अनाकानी करने लगा। शुक्रवार की सुबह 11 बजे सचिन मोंढे को पकड़कर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की।

Tags:    

Similar News