नकली पुलिस गिरोह के मुखिया पर होगी एमपीडीए की कार्रवाई
लोगों को धमकाकर कर रहे थे लूटपाट
डिजिटल डेस्क, अमरावती। नकली क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर धारणी में दाखिल होकर लोगों को धमकाने व लूटनेवाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरोह का मास्टरमाइंड पंकज पुनिया पर जल्द ही शिरखेड पुलिस एमपीडीए के तहत कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना किया है। शिरखेड थाना क्षेत्र के रिध्दपुर निवासी आरोपी पंकज पुनिया, योगित मोहिते, कसावर खान, इमरान अली, मुजीबलुहक और जाकिर अली कार से धारणी में दाखिल हुए थे। जहां खुद को पुलिस बताकर लोगों को रोक कर उनकी तलाशी लेने लगे और मारपीट कर उनसे रुपए छीन रहे थे। लेकिन गांव में बच्चा चोरी करनेवाले गिरोह आने की अफवाह से धारणी पुलिस ने जांच की तो पता चला कि धारणी में नकली पुलिस का गिरोह घूम रहा है। कुसुमकोट चौक से जाल बिछाकर सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनमें मास्टरमाइंड पंकज पुनिया मुख्य आरोपी बताया गया है। पंकज पुनिया पर दर्जनों मामले दर्ज रहने से पहले ही एमपीडीए का प्रस्ताव तैयार किया गया था। लेकिन धारणी की घटना से आनेवाले दिनों में पुनिया पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई की जा सकती है।