दहशत: वीएमवी के बाद अब मंगलधाम काॅलोनी में तेंदुए की दहशत

घर से निकलने के लिए घबरा रहे लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-04 13:29 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती । करीब एक माह से वीएमवी के पीछे के पाठयपुस्तक मंडल परिसर और उसके बाद वर्तमान में वीएमवी के भोसले सभागृह परिसर में छुपकर बैठा तेंदुआ अभी तक वन विभाग के हाथ नहीं लग पाया। वहीं दूसरी ओर मंगलधाम काॅलोनी परिसर के लोगों को तेंदुआ दिखने से वहां फिर एक बार दहशत देखी जा रही है। गुरुवार की रात तेंदुआ कॉलोनी परिसर के पास आने की चर्चा परिसर में पहुंचते ही बड़ी संख्या में लोग डंडे लेकर रास्ते पर उतर आए थे। जानकारी के अनुसार मंगलधाम कॉलोनी परिसर वडाली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले पोहरा के जंगल के क्षेत्र में आता है। यहां से छत्री तालाब का परिसर भी नजदीक है। मंगलधाम काॅलोनी के पास ही वन परिक्षेत्र रहने से कई बार तेंदुआ वन क्षेत्र में आता है। रात के समय श्वानों के भौंकने की आवाज बढ़ने के बाद परिसरवासी तेंदुए की तलाश में समूह के साथ निकल पड़ते हैं। 


Tags:    

Similar News