आपरेशन: अमरावती के सुपर स्पेशालिटी में गर्दन के स्पाइन कॉर्ड की सफल सर्जरी
पहली बार हुई शल्यक्रिया में लगे चार घंटे
डिजिटल डेस्क, अमरावती । सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र के ग्राम विहाला निवासी मरीज की गर्दन के स्पाइन कॉर्ड की शल्यक्रिया सफलतापूर्वक की गई। सुपर स्पेशालिटी में स्पाइन कॉर्ड की पहली शल्यक्रिया हुई जिसमें पूरे चार घंटे का समय लगा।
जानकारी के अनुसार ग्राम विहाला निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की इससे पूर्व भी स्पाइन की शल्यक्रिया हुई थी। किंतु शल्यक्रिया के बाद भी उसे तकलीफ शुरू थी। जिससे वह ठीक से नहीं चल पा रहा था। इस कारण मरीज को सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में जांच के लिए लाया गया। उसकी समूची जांच की गई और फिर से शल्यक्रिया करने का निर्णय लिया गया। शल्यक्रिया काफी जटिल होने से उसे चार घंटे लगे। शल्यक्रिया के बाद मरीज का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक रहने की जानकारी डॉक्टरों ने दी। सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे, आर.एम.ओ डॉ. हिवसे के मार्गदर्शन में न्यूरोसर्जन अभिजीत बेले, डॉ. अमोल ढगे, डॉ. स्वरुप गांधी, बधिरीकरण तज्ञ डॉ. बालकृष्ण बागवाले, अधिसेविका डॉ. नंदिनी देशपांडे, चंदा खोडके, माला सुरपाम के मार्गदर्शन में इंचार्ज सिस्टर दिपाली देशमुख, अपेक्षा वाघमारे, संजय शिंदे, विजय गवई, अविनाश राठोड, अभिजीत उदयकर आदि ने शल्यक्रिया में योगदान दिया।