नशे का कारोबार: एमडी ड्रग्स बेचते एक पकड़ा, एक फरार

पांच पैकेट जब्त, नागपुरी गेट के अकादमी हाईस्कूल के मैदान में बेच रहे थे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-07 10:14 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर में एमडी का जाल पहले से ही बिछा पड़ा है। जिसे लेकर एमडी की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी तरह नागपुरी गेट के अकादमी हाईस्कूल के मैदान में रविवार की रात आरोपी एमडी ड्रग्स की बिक्री कर रहे थे। अपराध शाखा पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए फिरोज खान सैफुल्ला खान को रंगेहाथ हिरासत में लिया। आरोपी के पास से 3 ग्राम एमडी के पांच पैकेट जब्त किए हैं। जिसकी कीमत 63 हजार रुपए बताई गई है। इस मामले में एक आरोपी फरार बताया गया है। एमडी ड्रग्स बेचने वाले सक्रिय बताए गए हैं। जिससे युवा पीढ़ी एमडी ड्रग्स की लत में पूरी तरह से डूब चुकी है। एपीआई योगेश इंगले को गोपनीय जानकारी मिली कि अकादमी हाईस्कूल के मैदान से एमडी बिक्री हो रही है। अपराध शाखा पुलिस ने मौके पर पहुंच जाल बिछाते हुए फिरोज खान को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एमडी के पांच पाऊच बरामद हुए। जो ग्राहकों को बिक्री करने के लिए लाया था। पूछताछ करने पर फिरोज खान ने बताया कि अंसार नगर निवासी अलतमश गफ्फार के पास से एमडी ड्रग्स बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने 3 ग्राम एमडी ड्रग्स के पांच पाऊच जब्त कर लिए। दोनों आरोपियों के खिलाफ नागपुरी गेट थाने में मामला दर्ज कर फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अलतमश गफ्फार रहने से पुलिस उसकी तलाश करने में जुटी है। 


Tags:    

Similar News