बड़ा बेटा ही निकला मां और भाई का कातिल

  • यूट्यूब से सीखा हत्या का तरीका
  • दिल्ली में लैब टेक्नीशियन की हत्या की खबर पढ़कर रची दवा देकर मारने की साजिश,

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-05 08:22 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मोर्शी के शिवाजी नगर निवासी कापसे परिवार के मां और बेटे दोहरे हत्याकांड के मामले में बड़े बेटे सौरभ कापसे को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस  हैदराबाद से हिरासत में लेकर अमरावती लाई। उसने मां और भाई की हत्या  की बात कबूल कर ली है। आरोपी सौरभ कापसेे ने 4 माह पहले मां के चरित्र पर संदेह को लेकर हत्या करने की साजिश रची। इंटरनेट का इस्तेमाल कर दिल्ली में लैब टेक्नीशियन की हत्या की खबर पढ़कर ठीक उसी तरह दवा का इस्तेमाल कर मां और भाई को मौत के घाट उतारा। पूछताछ में कई चौंकानेवाले मामले सामने आए हैं। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस सौरभ से पूछताछ करने में जुटी है।

आरोपी सौरभ (24) लोक निर्माण विभाग में अभियंता के तौर पर एक साल से कार्यरत था। पॉलीटेक्निक में इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई की। 8 साल पहले पिता का देहांत होने के बाद सौरभ पर घर की जिम्मेदारी थी। मां के चरित्र पर संदेह होने से काफी दिनों तक सौरभ चिंतित रहकर अकेला रहना पसंद करता था। 4 माह पहले मां की हत्या करने की साजिश रची। यूट्यूब से वीडियो देखकर हत्या का तरीका सीखा।

डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर से सुलझी हत्या की गुत्थी : 24 अगस्त को सौरभ कापसे के खाते में लगभग 9 से 10 हजार रुपए थे और उसकी मां के खाते में लगभग डेढ़ लाख रुपए थे। जब मां और बेटे को घर में सलाइन चल रही थी। इसी बीच सौरभ ने मां के मोबाइल से अपने खाते में लगभग डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने ट्रांजेक्शन पर नजर डाली तो सौरभ पर संदेह हुआ।

रास्ते का कांटा न बने इसलिए भाई को भी मारा : मां के चरित्र पर संदेह रहने से सौरभ की खुन्नस मां के प्रति बनी थी। जिसे किसी भी हाल में सौरभ को जान से मारना था। लेकिन मामले में उसका भाई आयुष कापसे रास्ते का कांटा न बने इसलिए सौरभ ने मां के साथ-साथ भाई की भी हत्या कर दी।

पुलिस ने जब्त की दवा और मोबाइल : फरार सौरभ को हैदराबाद से हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उससे मां और भाई का मोबाइल जब्त किया। सौरभ के बैग से प्रतिबंधित दवाएं भी बरामद हुईं। मामले में पुलिस सौरभ के उस दाेस्त से भी पूछताछ करेगी , जिसने घर में जाकर मां और बेटे को सलाइन लगाई थी और जिन जगहों से सौरभ ने दवाएं खरीदी थी , उन सभी से पुलिस बयान दर्ज करेगी।

खुदकुशी करने का खुद का भी था इरादा : मां और भाई की हत्या करने के बाद सौरभ के पास कुछ दवाएं मिली।

हैदराबाद से हिरासत में लेने पर सौरभ की मानसिक स्थिति काफी खराब होने से उसे अमरावती लाकर पूछताछ की। उसने अपराध कबूल लिया है और बताया कि वह खुदकुशी  के प्रयास में था। 

Tags:    

Similar News