सुसाइड: युवा किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बारिश के दगा देने से फसल खराब होने से था परेशान
डिजिटल डेस्क,मोर्शी अमरावती । मोर्शी से सटे पार्डी में 28 वर्षीय युवा किसान ने फसलों की बर्बादी तथा कर्जबाजारी से त्रस्त होकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक पार्डी निवासी सोपान गोपालराव निंभोरकर ने घर पर यह आत्मघाती कदम उठाया। सोपान के पिता गोपालराव निंभोरकर के पास पार्डी शेत शिवार में तीन एकड़ का खेत है। उन्होंने इस साल अपने खेत में सोयाबीन और कपास की बुआई के लिए 1 लाख रुपये का कर्ज लिया था। बारिश नहीं होने के कारण उन्हें दो बार बुआई करनी पड़ी। इसके बाद भीबारिश के दगा देने से फसल खराब हो गई। इससे पिता-पुत्र दोनों आर्थिक अभाव को लेकर व्यथित थे। रविवार को जब घर पर कोई नहीं था तब सोपान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा किया । शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल मोर्शी लाया गया। पोस्टमार्टम पश्चात पार्डी में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। मोर्शी पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।