कार्रवाई: अमरावती में हथियार बेचनेवाले गिरोह का मुखिया मुंबई से गिरफ्तार

  • फिर 102 चाइना चाकू, खंजर व दो देसी कट्‌टे जब्त
  • कपड़े के पार्सल में हथियार छिपाकर भेजे जाते थे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-16 08:46 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले सप्ताह अमरावती शहर में अपराधिक तत्वों को हथियार बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियारों का बडा जखीरा बरामद किया था। इस मामले में जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने गिरोह के मुखिया मुंबई के बांद्रा ईस्ट के बेहराम नगर निवासी सैयद कमर हुसैन (42) को मुंबई के स्वस्तिक चेंबर, मनीष मार्केट से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उसके पास सेे 102 चाइना चाकू, खंजर और 2 देशी पिस्तौल समेत 205 से ज्यादा घातक हथियार जब्त किए। आरोपी से और भी कुछ हथियार मिलने की संभावना जताई जा रही हंै। इससे पूर्व गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल सोहेल अब्दुल शफी(19), अकरम खान बादुल्ला खान (19), फरदीन खान यूसुफ खान (21), मुजमिल खान जफर खान (21), शेख सुफियान मोहम्मद अशफाक(19) और जावेद शाह हमीद शाह(20) शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में बताया कि उन्हें मुंबई से शहर में आनेवाले कपड़े के पार्सल में यह हथियार भेजे जाते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी, उपायुक्त सागर पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के पीआई राहुल आठवले के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, अनिकेत कासर, पीएसआई राजकिरण येवले, पुलिस कर्मी जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, योगेश पवार और संदीप खंडारे का दल मुंबई रवाना हुआ। वहां आरोपी सैयद कमर हुसैन को मुंबई के स्वस्तिक चेंबर, मनीष मार्केट मुंबई से गिरफ्तार कर उसके पास से 205 से ज्यादा घातक हथिया बरामद किए गए।

आरोपी से और भी कुछ हथियार मिलने की संभावना जताई जा रही हंै। जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह आयुक्तालय पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शहर के अपराध जगत से जुड़े लोगों को हथियार बेचने वाले उक्त आरोपियांे को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में चाइना चाकू, खंजर और देशी पिस्तौल जब्त किए थे। सभी छह आरोपियों से न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले में आगे की छानबीन शुरू है।

Tags:    

Similar News