ठगी: ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस के चक्कर में रकम गंवाई
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, अमरावती । ठगबाज लोगों को शिकार बनाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस के चक्कर में युवती को 17 हजार रुपए से ठगा गया। गाडगेनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। गाडगेनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस को लेकर सर्च कर रही थी। तब टेलीग्राम पर अकादमी का विज्ञापन दिखाई दिया। जिसे सबक्रिप्शन करने के लिए रुपए भरना था। युवती ने अकादमी की जानकारी लेनी चाही। तब अज्ञात नंबर से युवती को फोन आया और अकादमी के सबक्रिप्शन के लिए एडवांस रुपए भरने के बाद पासवर्ड दिया जाएगा। तभी ऑनलाइन क्लासेस कर सकते हैं।
आरोपी के बताए गए खाते पर युवती ने 17 हजार रुपए ट्रांस्फर किए। जिसके बाद संबंधित व्यक्ति ने और रुपए की मांग की। तब युवती को संदेह हुआ कि उसके साथ ठगी हो रही है। बुधवार को युवती ने गाडगेनगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।