अमरावती शहर से सटीं पहाड़ियों के सौंदर्यीकरण का तैयार करें प्रारूप

सांसद बोंडे ने मुख्य वनसंरक्षक के साथ ली बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-06 10:42 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शिवटेकड़ी की तर्ज पर अमरावती शहर से सटीं पहाड़ियों का पता लगाकर उनके सौंदर्यीकरण का प्रारूप वन विभाग व सामाजिक वनीकरण ने संयुक्त रूप से तैयार करना चाहिए। यह निर्देश राज्यसभा के सांसद डा. अनिल बोंडे वनविभाग के मुख्य वनसंरक्षक प्रादेशिक जयोति बैनर्जी को दिए। इस समय नैसर्गिक साधन समृद्धि में वृद्धि होकर शहरवासियों को राहत मिल पाएगी।

राज्यसभा सांसद डा. अनिल बोंडे ने मंगलवार को वन विभाग की विविध समस्या के संदर्भ में मुख्य वनसंरक्षक प्रादेशिक जयोति बैनर्जी के कार्यालय में बैठक ली। इस बीच उन्होंने वन्य प्राणियों के हमले में जख्मी हुए तथा मृत लोगों के लंबित मामलों में वन विभाग ने किसानों को तत्काल मदद देनी चाहिए। इस तरह के निर्देश दिए। वन विभाग व सामाजिक वनीकरण के विविध योजना, सिमेंट बांध, राष्ट्रीय महामार्ग व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की ओर से मंजुर हुए विविध रास्ते, पुलिया निधि रहते हुए भी वन विभाग के अनुमति से अनेकों काम लंबित रहते है। ऐसे कामों को तत्काल अनुमति देने के भी निर्देश दिए। ताकि किसानों को राहत मिल पाए। प्रमुखता से वरुड, पुसला, मोर्शी, हिवरखेड, दापोरी आदि क्षेत्र के किसानों की रहनेवाली समस्याएं भी वनविभाग के अधिकारियों के सामने रखी। बैठक में मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के विभागीय वन अधिकारी मनोज खैरनार, सामाजिक वनीकरण के शरद करे, सहायक वन संरक्षक ज्योति पवार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News