विकास: अप्रैल 2024 से बेलोरा से विमान भरेंगे उड़ान!
सांसद राणा ने विमानतल का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती बेलोरा विमानतल से जल्द ही उड़ान भरी जाएंगी। अप्रैल 2024 तक विमानतल का विकास कार्य पूरा हो जाएगा। साथ ही नियमित टेकआॅफ और लैंडिंग की सुविधा शुरु हो जाएगी। इससे अमरावती के उद्योग और व्यवसाय को एक नई दिशा देने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करने में सहयोगी बनेगा। यह बात सांसद नवनीत राणा ने बेलोरा विमानतल के निरीक्षण के दौरान कही। वह बुधवार को विकास कार्य का दौरा करने पहुंची थीं।
सांसद ने कहा कि बेलोरा विमानतल की हवाई पट्टी 72, टर्मिनल बिल्डिंग, नाइट लैंडिंग सुविधा, प्रवासी सुविधा, पार्किंग आदि विकास कार्य भी शुरू है। फरबरी 2024 तक किसी भी परिस्थिति में पूरा होगा। दिसंबर तक शिर्डी और गोंदिया की तरह पुराने सिग्नल टॉवर का उपयोग कर विमानसेवा भी शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे शिर्डी के विमानतल का लोकार्पण किया वैसे ही अमरावती बेलोरा विमानतल का लोकार्पण होना चाहिए। हम वरिष्ठस्तर पर प्रयास कर जल्द ही विमान में बैठकर हवाई सफर करेंगे। विकास की नई दिशा की ओर जाएंगे।