एक्सीडेंट: ट्रक ने झोपड़ी में सो रहे मजदूरों को कुचला, 5 की मौत, 9 घायल
झपकी में हुआ हादसा, काम की तलाश में जा रहे थे दूसरे शहर
डिजिटल डेस्क, अमरावती। मेलघाट के आदिवासियों को स्थानीय स्तर पर मजदूरी नहीं मिलने से रोजगार की तलाश में राज्य के अन्य जिलों में जाते हैं। मजदूरी की तलाश में बुलढाणा जिले के मलकापुर में गए मजदूर रात में सड़क किनारे झोपड़ी में सो गए। सोमवार सुबह 5 बजे के करीब ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर चढ़ गया। हादसे में पांच मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 9 मजदूर जख्मी हो गए। घायलों का मलकापुर के सरकारी अस्पताल में उपचार शुरु है। जानकारी के अनुसार चिखलदरा तहसील के 10 मजदूर राेजगार की तलाश में बुलढाणा जिले के नांदुरा में राष्ट्रीय महामार्ग के काम में लगे थे। थककर मजदूर महामार्ग के किनारे झोपड़ी में सो गए। सुबह 5.30 बजे के दौरान वडनेर भोजली गांव के पास मजदूरों की झोपड़ी में ट्रक घुस गया। दुर्घटना में 26 वर्षीय प्रकाशबाबू जांभेकर व पंकज तुलसीराम जांभेकर की घटनास्थल पर ही मौत हुई। जबकि 18 वर्षीय अभिषेक रमेश जांभेकर , गुणीराम (35) व राजाराम दादु जांभेकर की उपचार के दौरान मौत हो गई। राजा दादु जांभेकर व दीपक पणजी बेलसरे जख्मी हो गए हंै। उनका मलकापुर के सरकारी अस्पताल में उपचार शुरू है। घटना की खबर मिलते ही वडनेर पुलिस थाने के अधिकारी संदीप सातव व ओम साईं फाऊंडेशन की एम्बुलेंस , स्वयंसेवक विलास निंभोलकर, कृष्णा नालट, सचिन पुंडे, अश्विन फेरन, राजू बगाडे , नंदुरा के थानेदार अनिल बेहरानी आदि घटनास्थल पहुंचे।