हादसा: बिजली के पोल से गिरकर इलेक्ट्रीशियन की मौत

गांव की बिजली गुल होने पर खंभे पर चढ़कर कर रहा था काम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-29 11:05 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चांदुर बाजार के थुगांव पिंपरी परिसर में  बत्ती गुल होने से गांव के इलेक्ट्रीशियन को बिजली के पोल पर चढ़ाया। जहां पोल से गिरकर दिलीप पुंडलीकाराव तायडे की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने तुषार खांडेकर व रहमत खान युसूफ खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चांदुर बाजार थाना क्षेत्र के थुगांव पिंपरी निवासी दिलीप तायडे महावितरण में इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं। सोमवार की रात गांव के कुछ हिस्से की बत्ती गुल होने से लाइमेन तुषार खांडेकर और रहमत खान युसुफ खान पठान दिलीप तायडे के घर आए और साथ ले गए। जबकि पोल पर काम करने का अनुभव नहीं होने के बाद भी दिलीप तायडे को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ाया। इस समय संबंधित लाइन की बिजली भी बंद नहीं की थी। लेकिन काम करते समय दिलीप तायडे का संतुलन बिगड़ने ने नीचे गिर गया और सिर पर गंभीर चोट आई। पास खड़े गांव के कुछ लोगों ने दिलीप तायडे को पास के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने दिलीप तायडे को मृत घोषित किया। घटना की जानकारी चांदुर बाजार पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा किया। मृतक दिलीप तायडे के बडे भाई दुर्योधन तायडे ने चांदुर बाजार थाने में जाकर शिकायत की। उसके छोटे भाई की मौत के जिम्मेदारी तुषार खांडेकर और रहमत खान को ठहराते हुए आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News