गिरफ्तारी: चाकू से जानलेवा हमला करनेवाला गिरफ्तार
घायल की हालत अभी भी नाजुक
डिजिटल डेस्क, अमरावती(अमरावती)। पुरानी खुन्नस को लेकर तीन आरोपियों ने कमेला ग्राऊंड से झंडा चौक पर शोएब परवेज अब्दुल रशीद पर चाकू से कई वार कर दिए थे। मामले में मुख्य आरोपी इमरान जवाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार बताए गए है। नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के कमेला ग्राऊड परिसर में मंगलवार की रात 3 बजे शोएब परवेज परिचित से मिलने जा रहा था। तभी मोहम्मद खालीद, इमरान जवाई और रफीक पहलवान ने कार रोककर शोएब परवेज को बाहर निकाला और चाकू से शरीर पर 12 वार कर मौके से फरार हो गए। घायल शोएब की हालत अभी भी नाजुक बताई गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। देर मुख्य आरोपी इमरान जवाई को अमरावती से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गैंगवार को लेकर शहर में फैला रहे थे अफवाह : जानकारी के अनुसार घायल शोएब परवेज और इमरान जवाई पर पहले भी कई संगीन मामले दर्ज है। लेकिन दोनों हत्या के प्रयास मामले में जेल से बाहर आने के बाद फिर से शहर में गुंडागर्दी के रास्ते पर चलने लगे थे। शहर में दोनों नया गुट तैयार कर बड़ा गैंगवार होने की अफवाह भी फैला रहे थे। जानकारी यह भी है कि शोएब परवेज उसके मामा पूर्व पार्षद वसीम करोड़पति के नाम पर भाईगिरी करने लगा था और लेट नाइट चलनेवाले क्लब पार्टियों में भी हथियार निकालकर दहशत फैलाने का काम कर रहा था।