तनातनी: विधायक राणा और शिवसेना (उद्धव गुट) में विवाद, 4 के खिलाफ मामला दर्ज

अंजनगांव सुर्जी में बस स्टैंड का पास निकालने को लेकर हुआ विवाद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-13 09:40 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अंजनगांव सुर्जी में विधायक रवि राणा और शिवसेना के उद्धव गुट के नेता महेंद्र दिपटे के विवाद में दोनों गुट के 4 लोगों पर आखिरकार मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी में सोमवार को विधायक राणा का काफिला निकल रहा था। नए बस स्टैंड के पास शिवसेना उद्धव गुट के नेता महेंद्र दिपटे वहां दोपहिया पर बैठे थे। निकलने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। आरोप प्रत्यारोप हुए। विधायक राणा समर्थकों की शिकायत पर महेंद्र दिपटे पर भादंवि की धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। वहीं, दिपटे की शिकायत पर विधायक राणा के पीए मंगेश कोकाटे, समर्थक अजय देशमुख, विठ्ठल ढोले पर भादंवि की धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। मामले की जांच फिलहाल जारी है।

निचले स्तर की राजनीति की जा रही: सूर्यवंशी इधर, शिवसेना ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाई। जिसमें शिवसेना उद्धव गुट जिला प्रमुख सुनील खराटे ने आरोप लगाया कि अंजनगांव सुर्जी विवाद की गलत जानकारी दी गई। शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे को गलत कहा गया और शिवसेना कार्यकर्ता दिपटे से विवाद कर गलत मामला दर्ज करवाया। संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी ने कहा कि निचले स्तर की राजनीति की जा रही है। पुलिस हटाकर आएं तो हम जवाब देंगे। मामला दर्ज होने पर गिरफ्तार नहीं किया तो शिवसेना स्टाइल में आंदोलन करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में पराग गुडधे, नाना नागमोते, मनीषा टेंभे, सारिका जायस्वाल आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News