सुसाइड: कर्ज से त्रस्त दिव्यांग किसान ने की खुदकुशी

फसल न होने से बढ़ गया था कर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-22 10:22 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अंजनसिंगी स्थानीय निवासी दिव्यांग किसान पुरुषोत्तम पुंडलिकराव काले ने मंगलवार को जहर गटककर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि पुरुषोत्तम काले आंख से 75 फीसदी दिव्यांग थे और खेतीबाड़ी कर परिवार का भरणपोषण करते थे। उन्होंने बैंक से फसल कर्ज लेकर बुआई थी। लेकिन फसल नहीं होने से कर्ज के भुगतान को लेकर वे परेशान चल रहे थे। इसी तरह खेत की ओर जाने के लिए मार्ग नहीं होने से भी वे काफी परेशान था। इस बीच मंगलवार को पुरुषोत्त्म काले ने अपने घर मे जहर गटककर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल उनकी आत्महत्या का ठोस कारण का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में अंजनसिंगी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।


Tags:    

Similar News