अंतिम विदाई: दर्यापुर में सीआरपीएफ जवान का शासकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

त्रिपुरा में थे कार्यरत, सैकड़ों नागरिकों ने दी अंतिम विदाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-24 10:09 GMT

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)।   ड्रीम लैंड सिटी निवासी सीआरपीएफ जवान रूपेश बाबूलाल मलिये (37) की रेल दुर्घटना में मौत हुई। उन पर गुरुवार 23 नवंबर को दोपहर हिंदू मोक्षधाम में शासकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस समय बड़ी संख्या में दर्यापुरवासी उपस्थित थे। दर्यापुर के निवासी रूपेश बाबुलाल मलिये यह त्रिपुरा में केंद्रीय आरक्षित पुलिस दल में बतौर सिपाही पिछले 13 वर्षों से कार्यरत थे। इस बीच डयूटी से कुछ दिन की छुट्‌टी मिलने से वे ट्रेन से गांव लौटने के लिए 20 नवंबर को निकले थे। सफर के बीच 21 तारीख को सुबह ट्रेन से गिरकर उनकी दर्दनाक मौत हुई। इस घटना की जानकारी सीआरपीएफ अधिकारियों को मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर मृत जवान के शव को ताबे में लिया।

रूपेश के शव को नागपुर तक विमान से लाया गया। वहां से गुरुवार को दोपहर 12 बजे रूपेश के पार्थिव को दर्यापुर स्थित उनके निवास पर लाया गया। सीआरपीएफ जवान का शव उसके निवास पर पहुंचते ही परिजनों ने बहुत विलाप किया। विविध फूलों से और पुष्पाहार से सजाए शासकीय वाहन से उनकी अंतिमयात्रा मोक्षधाम तक निकाली गई। सीआरपीएफ के 12 जवानों ने सलामी देकर शासकीय सम्मान के साथ उस पर अंतिम संस्कार किए गए। अंत्येष्टि में सांसद अनिल बोंडे, विधायक बलवंत वानखडे, सुधाकर पाटील भारसाकले तथा शहर व तहसील के विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, प्रशासकीय अधिकारी व सामाजिक क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या मंे उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News