आयोजन: भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ प्रतिकृति सलामी समारोह 1 से 3 जनवरी तक

तैयारी अंतिम चरण में, लाखों अनुयायी देंगे सलामी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-27 08:51 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। 1 से 3 जनवरी तक भीमा कोरेगांव विजयस्तंभ प्रतिकृति मानवंदना समारोह का आयोजन लॉर्ड बुध्द त्रिवार वंदन संघ भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ प्रतिकृति मानवंदना आयोजन समिति की ओर से किया गया है। सांयस्काेर मैदान पर होनेवाले इस समारोह को सफल बनाने सोमवार को शासकीय विश्रामगृह में बैठक हुई। कैलाश मोरे ने इस समय मार्गदर्शन किया। समारोह में 1818 की लड़ाई के सरसेनापति सिध्दनाथ महार के बारहवें वशंज मिलिंद इनामदार तथा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के नाती रिपब्लिकन सेना के सरसेनापति आनंदराज आंबेडकर उपस्थित रहेंगे। 1 जनवरी को दोपहर 4 बजे समता सैनिक दल व सैनिक फेडरेशन बिगुल पर सलामी देगा। शाम 6 बजे प्रबोधनकार सप्त खंजिरी वादक तुषार सूर्यवंशी, पवन दवंडे, अशोक निकालजे, कुणाल वराले का बुध्द भीम गीतों का कार्यक्रम होगा। उद्घाटन समारोह में अखिल भारतीय भिक्खु संघ शाखा अमरावती भिक्खु संघ उपस्थित रहेंगे। इस समय आयकर विभाग के अधिकारी सुबचन राम, लंडन के एस.एस. बहेल, डॉ. कमल गवई, दिलीप एडतकर, विधायक बलवंत वानखडे, उप जिलाधीश अनिल भटकर, वरहाड संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रवींद्र वैद्य, अरुण वानखडे, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, क्राइम ब्रांच के पीआई राहुल आठवले, रिपाई के नेता वसंत गवई, दादासाहब चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कीर्ति अर्जुन, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम निंभोरकर, पुरुषोत्तम कडू, नितिन पवित्रकार, प्रकाश रविराव, समाधान वानखडे, एड. मनीष शिरसाट, अनिल बागडे आदि उपस्थित रहेंगे।

Tags:    

Similar News