लगे हाथ: पुलिस बनकर लूट का प्रयास करने वालों को असली पुलिस ने पकड़ा

गश्त कर रही पुलिस के हत्थे चढ़े

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-15 12:30 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोतवाली के चित्रा चौक पर देर रात दो बदमाशों ने खुदको गाडगेनगर डीबी पुलिस बताकर युवक को धमकाते हुए लूटने का प्रयास किया। लेकिन पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो आरोपियों का पर्दाफाश हुआ। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी गणेश दामाेदर लांजेवार और कृष्णा पुंडलिकराव खत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

मोती नगर निवासी चिराग नरेंद्र बगडाई शुक्रवार की रात 1 से 2 बजे के बीच कोतवाली थाना क्षेत्र के चित्रा चौक पर दोस्त बॉबी साेमानी के साथ खड़ा था। तब दोपहिया पर सवार दो लोग चिराग के पास आए और उससे पूछताछ करते हुए मोबाइल छीन लिया। जब चिराग ने दोनों से पूछता तो आरोपियों ने बताया कि वह गाडगेनगर थाने के डीबी पुलिस कर्मचारी हैं। इसके बाद आरोपी गणेश दामोदर लांजेवार और क्रिष्णा पुंडलिकराव खत्री चिराग को धमकाने लगे। जो उसके पास से मोबाइल और रुपए छीनकर भागने की फिराक में थे। उसी समय थाना परिसर में गश्त लगा रहे कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तब चिराग ने बताया कि यह लोग गाडगेनगर पुलिस के कर्मचारी हैं। जिन्होंने मेरा मोबाइल छीन लिया है। लेकिन पुलिस को देख गणेश और कृष्णा के पसीने छूटने लगे।

Tags:    

Similar News