आरोप: डाक्टर ने इंजेक्शन लगाया, तबीयत बिगड़ने से बच्ची की मौत!

परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा,

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-09 09:14 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगेनगर के गौतम नगर निवासी 5 वर्षीय बालिका की तबीयत  खराब होने से उसे रामपुरी कैम्प के निजी अस्पताल में ले जाया गया । जहां डाक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका की तबीयत और  बिगड़ गई। बालिका को दूसरे निजी अस्पताल में दाखिल किया। लेकिन बालिका की हालत चिंताजनक रहने से जब तीसरे निजी अस्पताल ले गए तो डाक्टर ने उस बालिका को मृत घोषित किया। जिससे परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का अारोप लगाते हुए जिला अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया।

डाक्टर पर कार्रवाई करने की मंाग कर शव लेने से मना किया। देर शाम पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। गाडगेनगर थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी तृत्पि उर्फ दिशा सुनील थोरात (5) की तबीयत खराब रहने से उसके घरवालों ने रामपुरी कैम्प स्थित राधाकृष्ण क्लीनिक में उपचार के लिए ले गए थे। जहां एक महिला डाक्टर ने तृप्ति को इंजेक्शन लगाया। लेकिन इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका की तबीयत और बिगड़ गई। तब महिला डाक्टर ने अपने पति विक्की पिंजानी को बुलाया। दोनों उस बालिका को डा. नीरज मुर्के के यहां ले गए। लेकिन वहां भी उपचार न होने से मुधोलकर पेठ स्थित होप अस्पताल में ले गए। जहां डाक्टर ने जांच करने पर उस बालिका को मृत घोषित किया। यह खबर परिजनों को पता चलते ही अस्पताल में हंगामा किया। बालिका के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। लेकिन परिजनों ने जिला अस्पताल में भी हंगामा करते हुए पोस्टमार्टम करने से साफ इंकार किया। कोतवाली, गाडगेनगर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। देर शाम एसीपी पुनम पाटील, पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमोले, पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने थाने में मौजूद थे।  

Tags:    

Similar News