जांच: एनआईए के छापे के बाद खुफिया विभाग भी हुआ सतर्क

संवेदनशील इलाकों के खंगाले जा रहे पुराने मामले

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-20 04:53 GMT

डिजिटल डेस्क, अचलपुर (अमरावती)।  राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अमरावती जिले के अचलपुर में सैयद साहेम अली को हिरासत में लेकर घंटों तक पूछताछ की जिसे देर रात छोड़ दिया गया  एनआईए के छापे से अचलपुर समेत जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दूसरी ओर एनआईए की इस छापेमारी से पुलिस का गोपनीय विभाग सक्रिय दिखाई दिया। जहां ग्रामीण के विविध संवेदनशील इलाकों के पुराने मामलों को खंगाला जा रहा है। संबंधित थानों में दर्ज विविध मामलों के दस्तावेज भी फिर से जांच करने में जुटे हैं।

बयान दर्ज कर शर्तों पर छोड़ा छात्र को : अचलपुर के बियाबाणी परिसर से सैयद साहेम अली को पूछताछ के लिए एनआईए ने हिरासत में लिया था। लगभग 15 घंटों तक पूछताछ करने के बाद रात 8 बजे छोड़ा गया। अनुमति के बिना बाहर नहीं जा सकते। जब भी जांच के लिए बुलाया जाएगा। तब पूर्ण रूप से सहयोग करना होगा। इस समय एनआईए ने संदिग्ध छात्र का बयान दर्ज कर उसके पास से कुछ सिम कार्ड भी जब्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार सैयदा साहेम अली के पुराने कुछ गतिविधि पर भी गोपनीय तरीके से जांच जारी है।

Tags:    

Similar News