तैयारी: ईवीएम केंद्र पर मतदान का प्रात्यक्षिक कर दिखाया
संभागीय आयुक्त पांडे ने कहा, जनजागृति के लिए उपक्रम अमल में लाना जरूरी
डिजिटल डेस्क, अमरावती । चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसके तहत मतदाता सूची कार्यक्रम पर नियंत्रण रखने के लिए संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पांडे की मतदाता सूची निरीक्षक के तौर पर नियुक्ति की गई है। जिसके चलते डॉ.निधि पांडे ने अमरावती विभागीय कार्यालय में अमरावती व बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के चुनावी कामकाज की समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाएं दी।
इस समय उपविभागीय कार्यालय में निर्माणाधीन ईवीएम प्रात्याक्षिक केंद्र का संभागीय आयुक्त के हाथों उदघाटन किया गया। इस दौरान संभागीय आयुक्त व जिलाधिकारी की मुख्य उपस्थिति में नागरिकों को ईवीएम प्रात्याक्षिक केंद्र पर मतदान का प्रात्याक्षिक कर दिखाया। इस समय डॉ.पांडे ने कहा कि मतदान के बारे में मतदाताओं में व्यापक जनजागृति करने के लिए विविध उपक्रम अमल में लाने चाहिए। 18 वर्ष पूर्ण करनेवाले सभी नागरिकों का तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने सभी आवश्यक प्रयास करें।
उसके लिए उनसे आवेदन भरवाएं, स्थलांतरित अथवा मृतकों के नाम मतदाताओं सूची से हटाएं। घर - घर जाकर संबंधित बीएलओ से मतदाताओं का सर्वेक्षण करवाएं। मतदातओं के नाम, फोटो व पते में बदलाव कर संशोधन करें तथा मतदाताओं की आपत्ति व आशंकाओं का तत्काल निवारण करे आदि सूचनाएं दी। इस समय संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पांडे के साथ जिलाधीश सौरभ कटियार, उपायुक्त संजय पवार, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर, रंजीत भोसले, भातकुली के सहायक जिलाधीश पी.एम. मिन्नु, तहसीलदार लोखंडे आदि उपस्थित थे।