बाजार: कृषि उत्पन्न बाजार समिति में एक ही दिन में 1 हजार क्विंटल लाल मिर्च की आवक
- मोर्शी मंडी में रिकार्ड आवक
- 17-18 हजार रुपए प्रति क्विंटल खरीदी
- किसान मिर्च को पहले बेच रहे
डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती) । स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति ने 6 फरवरी को मोर्शी में एक ही दिन में 1000 क्विंटल लाल सूखी मिर्च की रिकॉर्ड आवक दर्ज की है। वर्धा जिले के आष्टी और आर्वी तहसील के मोर्शी, वरुड़, तिवसा के मिर्च उत्पादक किसान मोर्शी बाजार समिति में बिक्री के लिए लाल मिर्च लाते हैं। यहां पर मिर्च को अच्छी कीमत मिलने से जिले ही नहीं तो जिले के बाहर से भी किसान अपना माल ला रहे हैं। नीलामी में किसानों को मिर्च का बाजार मूल्य 12 हजार से 18 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक मिला।
19 बोरी 17 हजार के अलावा गुणवंत बागड़े ने अडत में 32 बोरी राजेद्र गंजीवाले चिंचोली गवली 18 हजार प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी और उन्हें बाजार में सबसे ज्यादा कीमत मिली । हर साल की तुलना में इस साल मिर्च की रिकॉर्ड आवक बढ़ी है। किसानों को इस स्थान पर उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है और 100 प्रतिशत धन की गारंटी मिलती है। मिर्च की आमद बढ़ाने के लिए किसानों के प्रचार और सहयोग के कारण बाहरी तहसील और जिलों के किसान अपने मिर्च उत्पादों को बेचने को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं। कृषि उपज मंडी समिति के सभापति सचिन ठोके और सचिव लाभेश लिखितकर किसानों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।
जिले के चार केंद्रों पर सीसीआई ने शुरू की कपास खरीदी : अमरावती भारतीय कपास महामंडल की ओर से जिले के कपास खरीदी केंद्र पर कपास खरीदी की शुरुआत मंगलवार 6 फरवरी से हो गई है। अमरावती जिले में धामणगांव रेलवे व येवदा, दर्यापुर के कपास खरीदी केंद्र पर भारतीय कपास महामंडल की ओर से एफएक्यू दर्जे के कपास की कीमान समर्थन मूल्य से खरीदी शुरू है। साथ ही इसके अलावा सीसीआई द्वारा जिले के चांदुर बाजार, दर्यापुर, वरुड व भातकुली आदि चार प्रस्तावित केंद्रों पर कीमान समर्थन मुल्य से कपास खरीदी केंद्र खोलने की कार्रवाई शुरू की है। सभी कपास उत्पादक किसानों को अपना कपास जरुरी कागजातों के साथ सीसीआई के निकट के खरीदी केंद्र पर कपास बेचने का आहवान प्रभारी विभागीय व्यवस्थापक ने किया है।