जिप सीईओ ने की एक विद्यार्थी एक वृक्ष उपक्रम की समीक्षा
जिले के सभी गट शिक्षाधिकारियों की हुई बैठक
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा की अध्यक्षता में जिले के सभी गट शिक्षाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में एक विद्यार्थी एक वृक्ष उपक्रम चलाने की समीक्षा की गई। यह उपक्रम हर वर्ष 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच अमल में लाया जाता है। शालेय उपक्रमों के साथ सभी विद्यार्थी, मुख्याध्यापक, वर्ग शिक्षक आदि ने विद्यार्थियों को वृक्ष संवर्धन के संदर्भ में प्रोत्साहित कर अधिकाधिक वृक्ष अपने परिसर में, शाला के मैदान में, गांव की खुली जमीन में लगाने बाबत जनजागृति कर हर विद्यार्थी ने कम से कम एक वृक्ष लगाने बाबत की सख्ती करने की इस तरह की सूचना सभा में दी गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शिक्षाधिकारी प्रफुल्ल कचवे, शिक्षाधिकारी प्राथमिक बुध्दभूषण सोनवने, विस्तार अधिकारी, गट शिक्षाधिकारी, समाजसेवक ए.एन. नाथन उपस्थित थे।