यात्रा: ई-बसों के लिए सात चार्जिंग स्टेशन का प्रस्ताव

ई-बसों की खरीदी करने का निर्णय

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-02 10:42 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राज्यभर में बड़ी संख्या में ई-बसें आने का अनुमान जताया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि यह संख्या करीब 5 हजार हो सकती है। ऐसे में इन बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। अमरावती जिले में 7 चार्जिंग स्टेशन का प्रस्ताव भेजा है।

जिले के 8 डिपो में से 7 में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र स्तर पर ई-बसों की खरीदी करने का निर्णय लिया गया है। बसों को आने के बाद सबसे पहले चार्जिंग की जरूरत होगी ऐसे में उनके लिए चार्जिंग स्टेशन होना अतिआवश्यक है। यदि चार्जिंग स्टेशन नहीं हुए तो बसों की खरीदी ही व्यर्थ हो जाएगी। चार्जिंग स्टेशन को बनाने के लिए टेंडर बुलाना पड़ेगा। इसी के साथ विद्युत विभाग से उसके लिए अलग से विद्युत कनेक्शन लेना होगा। बसों को चार्ज करने के लिए अलग जगह आरक्षित करनी होगी।

Tags:    

Similar News