आग से नुकसान: दो खेतों में लगी आग में लाखों का अनाज जलकर राख

  • रंजिश में आग लगाने का संदेह
  • दो किसानों का हुआ नुकसान
  • पास ही था तबेला, बाल-बाल बचे मवेशी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-05 10:56 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सरमसपुरा परिसर में विश्वास कडू व रामधीन पवार के खेत में रखे सोयाबीन के ढेर में आग लग गई।  कुछ ही देर में सारा सोयाबीन पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान बताया है। आग जानबूझकर लगाने का आरोप है।  किसान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सरमसपुरा निवासी विश्वास कडू व रामधीन पवार का परतवाड़ा मार्ग पर दोनों का लगकर खेत है। गुरुवार की सुबह 10 बजे दोनों के खेत से धुआं निकलते दिखाई दिया। घटना की जानकारी खेत मालिक को मिलते ही दोनों मौके पर पहुंचे। तब खेत में रखे 3 लाख 40 हजार रुपए के सोयाबीन को आग लगी थी। इसकी सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी गई ।

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सारा अनाज पूरी तरह जलकर राख हो गया। पास में ही मवेशियों का तबेला रहने से बड़ी घटना घटित हो सकती थी। पुराने विवाद को लेकर किसी ने जानबूझकर आग लगाने का संदेह है। घटना के बाद विश्वास कडु व रामधीन पवार ने थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News