हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रही मादा तेंदुए की मौत

एसआर पीएफ कैम्प परिसर के पास घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-17 10:42 GMT

डिजिटल डेस्क, अमरावती । वडाली वन परिक्षेत्र के पोहरा के जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए हैं। परिसर में कई बार तेंदुए सुबह 5 से 6 बजे के बीच सड़क पार करते नजर आते हैं। एसआरपीएफ कैम्प के पास से चांदुर रेलवे की ओर जानेवाले मार्ग पर  अज्ञात वाहन की टक्कर में मादा तेंदुए की मौत हो गई। घटना सुबह 8.30 बजे के दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति को पता चली और उसने वन विभाग काे खबर दी।

खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया। मृत मादा तेंदुए की उम्र लगभग तीन से चार वर्ष होने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों ने दी। अमरावती वन विभाग की सहायक वन संरक्षक ज्योति पवार ने बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी व वन रक्षक तथा वनपाल ने घटनास्थल का पंचनामा किया। मृत तेंदुए के शव को प्रथमोपचार केंद्र वडाली में लाया गया और वहां पशुधन विकास अधिकारी डॉ. ए.जे. मोहोड तथा पशुधन विकास अधिकारी डॉ. सागर ठोसर ने मादा तेंदुए के शव की प्राथमिक जांच की। तेंदुए की उम्र 3 से 4 वर्ष बताई गई। बांबू गार्डन परिसर की नियोजित जगह पर मेलघाट के परतवाड़ा विभाग की उप वन संरक्षक, वन्यजीव विभाग के सहायक वन संरक्षक, मानद वन्यजीव रक्षक जयंत वडतकर, वडाली के वन परिक्षेत्र अधिकारी व वन रक्षक, वनपाल, मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प वाईल्ड क्राईम सेल के कर्मचारी व दो पंचों के समक्ष प्रयोगशाला के पशु विकास अधिकारी डॉ. ए.जे. मोहोड व शल्य चिकित्सालय के पशुधन विकास अधिकारी डॉ. सागर ठोसर ने मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम किया। पश्चात लकड़ियों में रखकर सभी के समक्ष नियमानुसार अंतिम संस्कार किया। वन परिक्षेत्र मेंे वाहन धीरे चलाने का आह्वान चालकों से किया है।

Tags:    

Similar News